Song Details
Pehle bhi main lyrics in hindi | पहले भी मै लिरिक्स | Animal – Vishal Mishra
Song – गीत Pehle bhi main lyrics in hindi
🎤 Singer – गायक VISHAL MISHRA
✍️ Lyrics – लेखक RAJ SHEKHAR
🎼 Music – संगीत VISHAL MISHRA
Pehle Bhi Main Lyrics in English
Pehle Bhi Mai Tumse Mila Hoon
Pehle Bhi Main Lyrics in Hindi
पहले भी मैं
तुमसे मिला हुं
पहले दफ़ा हाय
मिलके लगा
तूने छुवा
जख्मों को मेरे
मरहम-मरहम
दिल पे लगा
पागल-पागल हैं थोड़े
बादल-बादल हैं दोनों
खुलके बरसे भीगे आ जरा
पहले भी मैं
तुमसे मिला हुं
पहले दफ़ा हाय
मिलके लगा
तूने छुवा
ज़ख्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा
नी नी सा.. नी नी सा नी सा रे..
नी नी सा.. नी नी सा नी सा रे..
हो हो हो..
ग़लत क्या सही क्या
मुझे ना पता है
तुम्हें अगर पता हो
बता देना
मैंअर्शे से खुद से
ज़रा लापता हूँ
तुम्हें अगर मिलूं तो पता देना
खो ना जाना
मुझे देखते देखते
तू ही ज़रिया
तू ही मंजिल है
या कि दिल है
इतना बता
तूने छुवा
ज़ख्मों को मेरे
मरहम-मरहम दिल पे लगा
पागल-पागल हैं थोड़े
बादल-बादल हैं
भीगे बरसे भीगे आ जरा
पहले भी मै
तुमसे मिला हुं
पहले दफ़ा हाय
मिलके लगा
तूने छुवा
ज़ख्मों को मेरे
मरहम मरहम दिल पे लगा
हो..ओ..ओ.